छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर  7 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी गुड़गांव से गिरफ्तार

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : सरकंडा पुलिस को ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर  सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह और उनकी टीम ने गुड़गांव हरियाणा मे कैंप कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से धोखाधड़ी की गई रकम की शत प्रतिशत रिकवरी हुई है.मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.03.2023 को प्रार्थिया कमला पाण्डे पिता उमेश चंद्र पाण्डे उम्र 22 साल निवासी बंगालीपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मोबाईल नं. 9394499738 से उसके वाटसअप नं. मोबाईल नं. ऑनलॉलाईन एक्सट्रा इनकम कमाने के संबंध में मैसेज आया और उस नं के द्वारा दिया गया निर्देशों का पालन करते हुये धीरे धीरे कर विभिन्न बैंको के खाताओं में अलग अलग किस्तों कुल 735000 रू डाली हैं और रूपये मांगने पर उसे ठगी का अहसास प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मामले के गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी फैजूल होदा को आरोपीयों की गिरफतारी एवं ठगी गई रकम को बरामद करने के संबंध में आदेश दिया गया थाना प्रभारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र  कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक  पुजा कुमार से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को गंभीरता से लेते हुये लगातार सायबर सेल बिलासपुर से तकनिकी साक्ष्य एकत्र किया गया

तथा बैंक से खाताओं की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपीयों का गुडगांव हरियाणा राज्य होना पता चलने से जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर तत्काल पांच सदस्यी टीम का गठन कर हरियाणा के लिये रवाना किया गया टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर लगातार 06 दिनों तक दिल्ली हरियाणा में कैंप कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से फिल्ड में आरापीयों का पतातलाश किया गया दिनांक 08.04.2023 को आरोपी अंकित जून उर्फ अंकित तमा पिता स्व. रमेश जून उम्र 29 साल साकिन सनसिटी सेक्टर 102 मकान नं. एच 103 ओपी धनकोट थाना राजेन्द्र पार्क जिला गुडगांव हरियाणा को धनकोट गुडगांव हरियाणा से पकड़ा गया

आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी आशीष कुमार के साथ मिलकर जैकरेक व इगामेंट नामक कंपनी बनाकर लोगों को फोन व वाट्सअप में मैसेज कर पार्टटाईम ऑनलॉईन जॉब लगाने व इनकम कमाने का झांसा देकर ठगी करना स्वीकार किया विवेचना में पता चला कि प्रार्थिया के द्वारा आरोपी अंकित के मुंबई महाराष्ट्र स्थित आईसीआईसीआई के बैंक खाता में 600000 रू का ट्रांसफर किया गया है.

आरोपी अंकित के बाताये अनुसार आरोपी आशीष कुमार पिता सत्यवीर CS सिंह उम्र ॐ साल साकिन मकान 325 सेक्टर 10 गुडगांव थाना सेक्टर 10 जिला गुडगांव हरियाणा को गिरफ्तार किया गया. आरोपीयों के कब्जे से नगदी रकम 300000 रू व दो नग मोबाईल फोन किया गया जप्त तथा चार लाख पैतीस हजार रू बैंक खाता में होल्ड कराया गया है. आरोपियों मे अंकित जून , आशीष कुमार शामिल है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button