छत्तीसगढ़

किसान सम्मेलन में  स्वयं सहायता समूह को किया गया 70 लाख ऋण वितरण 

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) : भारतीय स्टेट बैंक शाखा लखनपुर के  तत्वाधान में ब्लाक क्षेत्र के  ग्राम जंमगला में 14 अक्टूबर   दिन शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ । आयोजित सम्मेलन में आसपास ग्रामीण अंचल के  कृषक गण तथा स्वयं सहायता समूह के महिलाएं सम्मिलित हुए।


कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मिलने वाली  कृषि संबंधी योजनाओ के अलावा   स्वयं सहायता समूहों को बैंक सम्बंधी मिलने वाली तमाम लाभकारी योजनाओं की विस्तृत  जानकारियां दी गई। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहो को तकरीबन 70 लाख का ऋण वितरित किए गए।


कार्यक्रम के दौरान   स्वयं सहायता समूह में शामिल  उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक  अमित कुमार महतो द्वारा की गई।


मुख्य प्रबंधक श्री  अश्विनी कुमार ,संदेश असाटी ,मुकेश भगत ,अभिषेक केरकेट्टा ,अमित कुमार ,खिलेश्वर प्रसाद , मौजूद रहे।अभिषेक प्रसाद ने केसीसी तथा अन्य योजनाओं के बारे में  अनेक जानकारियां साझा किया।


मंत्री प्रतिनिधि  रणविजय सिंह देव ने बैक शाखा के इस  प्रयास की प्रशंसा करते हुए सराहनीय बताया ।  ऋण भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व सरगुजा सांसद  कमलभान सिंह ने सम्मेलन में शामिल जन समुदाय और महिलाओं को बैंक के योजनाओं का भरपूर लाभ लेने  अपील किया । साथ ही ऋण ना चुका पाने वाले कृषकों को समझौता हेतु प्रेरित किया ।


कार्यक्रम में स्थानीय नर्तक दल ने सैला नृत्य  प्रस्तुत किये  कार्यक्रम में सम्मिलित जनसमूह ने लुत्फ उठाया  ।  कार्यक्रम आयोजित कराने में ग्राम सरपंच  नागेंद्र प्रताप सिंह का  विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में स्टेट बैंक शाखा लखनपुर प्रबंधक  देवेन्द्र कुमार दुबे ने सभी का आभार प्रदर्शन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button