देश

औद्योगिक क्षेत्र में भाजपा के मंत्री के नाम से 72 भूखंड… अब कह रहे हैं वापस कर देंगे भूखंड

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के नाम से लघु औद्योगिक क्षेत्र के 72 भूखंड आवंटित हैं, जिनमें अभी तक एक भी औद्योगिक इकाई नहीं लगाई गई है.

विभाग के मंत्री होने के कारण विभागीय अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. जब मामला सुर्खियों में आया तो अब मंत्री राकेश सचान खुद ही भूखंड वापस करने की बात कर रहे हैं.

सभी भूखंड का आवंटन सपा पार्टी से जिले के सांसद रहते हुए राकेश सचान ने साल 2012 में कराए गए. राकेश सचान ने 72 भूखंड अपने नाम कराया था, जिसमें अभिनव शिक्षा संस्थान व सीमा शिक्षा संस्थान के नाम औद्योगिक आस्थान सुधवापुर में 40 और औद्योगिक आस्थान चकहाता में 32 भूखंड की भूमि का आवंटन किया गया था.

इन दोनों संस्थानों के प्रबंधक राकेश सचान ही है और सबसे बड़ी बात यह है कि आवंटन के बाद सभी भूखंड खाली हैं.

आपको बता दें कि जिले में उद्यमी अपना उद्योग लगाना चाहते हैं लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिल रही है. ऐसे में जिले का औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है. इसके लिए लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने उद्योग आयुक्त एवं निदेशक को मामले में पत्र लिख कर औद्योगिक रोजगार को गति देने के लिए मामले से अवगत कराया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button