अम्बिकापुर

संभाग स्तरीय शैला शैला-सुगा नृत्य में 72 टीमों ने लिया हिस्सा, मांदर की थाप पर नाचे संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत…..

अम्बिकापुर – सोमवार को विजयादशमी के मौके पर शहर में सरगुजा सेवा समिति , नागरिक सेवा समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् संभाग स्तरीय सुगा व शैला नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संभाग भर से लगभग 72 टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया खास बात यह रही कि आज दोपहर तेज बारिश के बाद भी कलाकारों का उत्साह कम नहीं हुआ और फिर आयोजन को बारिश के कारण पीजी कॉलेज मैदान स्थित ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के संस्कृति मंत्री भी शामिल हुए और उन्होंने मांदर की थाप पर नृत्य करने के साथ ही सरगुजिहा गीत भी गाया।

बता दें कि विजयादशमी के मौके पर सरगुजा सेवा समिति , नागरिक सेवा समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष सुगा व शैला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है लेकिन विगत तीन वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण यह प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई थी ।

इस बार द्वारा शैला नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें संभाग भर से लगभग 72 सुगा व शैला दलों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर एक बजे कला केंद्र मैदान में सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी , नागरिक समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल , सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल , पूर्व मंत्री राम सेवकह पैकरा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव , नागरिक समिति के महासचिव राजीव सरगुजा सेवा समिति के भारत सिंह सिसोदिया , अखिलेश सोनी द्वारा माता सरस्वती एवं स्वर्गीय पंडित रविशंकर त्रिपाठी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई । सरगुजा , सूरजपुर , बलरामपुर , जशपुर , कोरिया की टीमों आकृषक सुगा व शैला नृत्य का प्रदर्शन किया । इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा विजयादशमी को पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान की जाएगी । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाले वाले दल को 11 हजार , द्वितीय स्थान पाने वाले को 71 सौ व तृतीय स्थान पाने वाले को 51 सौ का नगद पुरस्कार दिया जाएगा । इस दौरान करता राम गुप्ता , सत्येंद्र तिवारी , भंवर बाबा , दूधनाथ गोस्वामी , दीपक सोनी , आकाश गुप्ता , संजय अग्रवाल , संदीप जायसवाल , महेंद्र अग्रवाल , राजेश कश्यप , प्रयाग साहू , मुकेश अग्रवाल , राम गोयल , राधे गोयल , नीरज पांडे , आयुष पांडे , दिव्यांश केसरी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button