बिलासपुर

74वां गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

बिलासपुर – सेंट जेवियर्स हाई स्कूल व्यापार विहार बिलासपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम बिलासपुर के सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन थे । विशिष्ट अतिथि सी.ई.ओ . श्री मुकेश सराफ थे । अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी , पंडित जवाहर लाल नेहरु , वल्लभ भाई पटेल , लाल बहादुर शास्त्री चन्द्रशेखर आजाद आदि नेताओं के छाया- चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्पांजलि दिए ।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा झंडा रोहण किया गया , सभी लोगों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाए । संस्था की प्राचार्या श्रीमती सुप्रिया ए.पी. ने मुख्य अतिथि श्री शेख नजीरुद्दीन का स्वागत पौधा देकर किया । सी.ई.ओ. श्री मुकेश सराफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत शाल व श्रीफल दे कर किया । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी धर्म के लोग देश की प्रगति एवं विकास में भागीदार है , जिस कारण से आज विश्व पटल पर भारत का नाम सर्वप्रथम लिया जाता है तथा भारत का गुणगान किया जाता है । प्राचार्या श्रीमती सुप्रिया ए.पी. ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात ्रों को संविधान के बारे में पूर्णरूपेण जानकारी होना आवश्यक है , जिसमें भारत में अपनाए जाने वाले नियम व कानून लिपिबद्ध है , जो हमे अनुशासित रहना सिखाता है । उद्बोधन भाषण के पश्चात् छात्रों ने पिरामिड बनाकर अपने करतब दिखाए । छोटे – छोटे बच्चों ने विभिन्न नेताओं के अभिनय किए । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत देश भक्ति गीत व विभिन्न राज्यो के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जो सबका मन मोह लिया । विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व भी मनाया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम पुरोहित के द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई इस पूजा अर्चना एवं आरती में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुप्रिया ए.पी. , उप प्राचार्या सुश्री शाइस्ता बेगम , प्रधानाचार्या रंजना बहादुर शिक्षक – शिक्षिकाएँ तथा छात्रगण सम्मिलित हुए एवं मॉ सरस्वती से आशीर्वाद लिए । सरस्वती पूजा के पश्चात् मिष्ठान वितरण किया गया । बड़े ही खुशनुमा माहौल में गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button