एमसीबी

मौसमी बीमारियों के साथ आई फ्लू से पीड़ित 768 लोगो की हुई जाँच. के साथ निःशुल्क दावा एवं चश्मे.

(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । नविन जिले के एमसीबी में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक ने क्षेत्र की जनता को उनके स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए रुक रुक का हो रही बारिश और लगातार बढ़ रही मौसमी बीमारियों से निजात दिलाने एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर निशुल्क इलाज के साथ दवाइयां एवं नेत्र रोक से पीड़ित मरीजो को जाँच उपरांत नंबर वर चश्मे का वितरण करते दिखाई दिए ।

जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ विधायक पेशे से चिकित्सक है । जो लगातार अपने क्षेत्र की जनता की सेवा और हर संभव सुविधाए उपलब्ध हो उसकी जुगत में देखे जाते है एक ऐसा की दृश्य आज मनेंद्रगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत झगड़ाखांड के सामुदायिक भवन में देखने को मिला जहाँ स्वयं मनेंद्रगढ़ विधायक एक चिकित्सक के रूप में अपने विधानसभा की निशुल्क नेत्र जांच परीक्षण कर नंबर वर चश्मा वितरण करते दिखाई दिए । इस पुरे शिविर की जानकारी देते हुए विधायक जायसवाल ने बताया की मै स्वयं एक चिकित्सक हु इस लिए मुझे इस बात की जानकारी है की वर्तमान समय में मौसमी बीमारियों की जमावड़ा होता है । जिसको लेकर आज हम लोगो द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मै स्वयं एक चिकित्सक की भूमिका में दिख रहा हु अभी तक हम और हमारी टीम द्वारा 768 लोगो का निशुल्क जाँच की गई जिसमे बहुत कम ही गंभीर रूप से पीड़ित मरीज मिले वर्तमान समय में आई फ्लू जैसी मौसमी बीमारी का संक्रमण काफी मिला जिसका हम और हमारी टीम द्वारा गंभीरता पूर्वक इलाज करते हुए दवाइयां दी और घरेलू नुक्सा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई जिससे उन सभी पीड़ित मरीजो को जल्द लाभ होगा । कार्यक्रम के संबंध में विधायक जायसवाल ने यह भी बताया की आंखों की बीमारी के रूप में फैले हुए अभी कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए भी लोगों को सलाह और दवाइयां दी जा रही है ।

बहरहाल क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल स्वयं इस शिविर की निगरानी कर रहे हैं और लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button