छत्तीसगढ़

आईपीएल में सट्‌टा खिलाने वाले 8 सटोरिए गोवा से गिरफ्तार, हुए करोड़ों की लेन-देन..

रायपुर :  आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करते 5 अंतर्राज्यीय सहित कुल 8 सटोरियों को एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट और गंज पुलिस ने धर दबोचा है. ये आरोपी गोवा में बैठकर एमडी 143 आईडी से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टे का संचालन कर रहे थे.

ये सटोरिए 25 लाख रुपए में एमडी 143 आईडी लिए थे. सटोरियों के कब्जे से 4 नग लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01 नग कैल्क्युलेटर, 27 नग मोबाइल फोन, 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10,00,000 रुपए और 11 नग एटीएम कार्ड एवं 1 चेक बुक जब्त किया गया है.

सटोरियों के पास जब्त मोबाइल फोन में लगभग 10 करोड़ों रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है. सटोरियों के विरूद्ध गंज थाने में अपराध दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में जय, करण एवं मोहित नामक सटोरियों की संलिप्तता के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी पतासाजी में पुलिस जुटी है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट को आईपीएल क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है.

22 अप्रैल को एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह ने प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को व्यक्ति को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस पर एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा.

टीम के सदस्यों ने व्यक्ति के पास रखे मोबाइल फोन को चेक किया, जिसमें आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलना पाया गया. व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाइल नंबरों के धारकों से लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलना बताने के साथ ही मोबाइल नंबर के धारकों को गोवा में होना बताया.

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी की पतासाजी के लिए पूर्व से महाराष्ट्र में उपस्थित थी. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोवा में कैम्प कर गोवा में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जिस पर टीम के सदस्यों ने गोवा में आरोपियों को लोकेट कर गोवा के एमव्हीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में छापा मारा.

रेड कार्रवाई के दौरान फ्लैट में 08 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एमडी 143 के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन स्वीकार करने के साथ ही जय, करण एवं मोहित को इस व्यवसाय में संलिप्त होना तथा साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना बताया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button