देश

किस माफिया डॉन की पत्नी को अलग कमरे में मिलाने पर जेल अधीक्षक सहित 8 हुए सस्पेंड..?

(शशि कोन्हेर) : चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में MLA अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत के बीच हुई मुलाकात के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही डिप्टी जेलर पीयूष पांडे और 5 बंदी रक्षकों पर भी निलंबन की गाज गिराई गई है.

जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ डीजी जेल आनंद कुमार ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.


डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट के बाद अब्बास अंसारी को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की भी सिफारिश की गई है. विधायक अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए भी सरकार को पत्र लिखा गया है.

वहीं, उन्नाव से जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को नया डिप्टी जेलर बनाकर चित्रकूट भेजा गया है.

बता दें कि यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद हैं. अब्बास से मिलने जेल में गई उनकी पत्नी निकहत बानो से मोबाइल फोन समेत दूसरी चीजें बरामद हुई हैं. साथ ही दोनों की जेल में अलग रूम में मुलाकात कराई जा रही थी.

चित्रकूट की कर्वी कोतवाली में चौकी प्रभारी की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर नियाज़ समेत चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल जगमोहन समेत 6 पर नामजद केस दर्ज किया है.

FIR के मुताबिक, निकहत बानो बीते कई दिनों से पति अब्बास अंसारी से रोजाना सुबह बजे 11 मिलने पहुंचती थीं और रोजाना 3-4 घंटे जेल में बिताकर वापस लौट जाती थीं. इसके अलावा, अब्बास से निकहत को मिलने के लिए जेल में कोई रोक-टोक नहीं थी. आरोप है कि जेल से ही अब्बास अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अफसरों को भी डराता-धमकाते थे. पत्नी के ही फोन से रंगदारी मांगता थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button