छत्तीसगढ़

बिलासपुर की बजाय उसलापुर में रुकेंगी 8 ट्रेन,रेलवे ने जारी किया समय सारिणी…

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर :  अप्रैल व मई से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जिन चार ट्रेनों का स्टापेज बन्द कर उलासपुर में शुरू किया जा रहा है, रेलवे ने उनका समय घोषित कर दिया है। सभी ट्रेनें 10 मिनट उसलापुर स्टेशन में ठहरेंगी।

उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नई टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है। यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे ।

रेल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड के द्वारा दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर रेल मार्ग से किया जा रहा है।

इन ट्रेनों में 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, 12823/12824 दुर्ग – निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल है। अब यह ट्रेन बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर रेलवे स्टेशन में ठहरेगी। इसके तहत ही उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button