यूरिया के लिए लाइन में खड़ी 8 महिला किसानों को लगा करंट….2 की हालत गंभीर
(शशि कोन्हेर) : मोतिहारी – पूर्वी चंपारण जिले में यूरिया की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिले के कई प्रखंडों में किसान सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कहीं कतार में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं बुधवार अहले सुबह गोविंदगंज थाना क्षेत्र के लौरिया इफको बाजार में यूरिया के लिए कतार में खड़ी 8 महिलाएं विधुत करंट लगने से लाइन में ही गिर गईं. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों और किसानों ने उन्हें जख्मी हालत में अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों के मुताबिक दो महिला किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी महिलाओं ने बताया कि खाद वितरण कर रहे कर्मियों द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करने की नीयत से जान-बूझकर वितरण काउंटर की खिड़की में विधुत करंट लगा दिया था. खिड़की पर पुर्जा कटाने के लिए जाते ही करंट लगने से कतार में लगीं आठ महिला किसान जख्मी हो गईं. अस्पताल में जख्मी महिलाओं को देखने पहुंचे जिला और प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी किसानों के आक्रोश को देखकर उल्टे पांव लौट गए.