बिजली विभाग के नाकारापन और लापरवाही को भुगत रहे गंगानगर फेस 2 के 80 परिवार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के गंगानगर फेस 2 में रहने वाले 80 परिवार के लोग 2 दिनों से बिजली आपूर्ति के लगातार ठप्प रहने के कारण इस भीषण गर्मी में असहनीय कष्ट भुगत रहे हैं। अनेक शिकायतों के बाद भी इस कॉलोनी में अभी भी लो वोल्टेज की समस्या चल रही है और दो-तीन लोगों के बोर जल चुके हैं।
यहां मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर फेस 2 मैं शनिवार की आधी रात को बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया। अनेक शिकायतों के बाद रविवार को इस ट्रांसफार्मर को हटाकर जो दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया था वह भी घटिया और अधकचरा होने के कारण थोड़ी ही देर में जल गया। इसके बाद शिकायत होने पर बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों ने गंगानगर फेस 2 का आधा लोड कॉलोनी के पास स्थित महावीर अपार्टमेंट के निजी ट्रांसफार्मर में जोड़ दिया गया। इसका अपार्टमेंट में रहने वाले लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं। क्योंकि गंगा नगर फेस टू का आधा लोड उनके निजी ट्रांसफार्मर में जुड़ने के बाद कारण महावीर अपार्टमेंट के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
बहुत हो हल्ला करने के बाद गंगानगर फेस टू में शनिवार की रात को बिगड़े ट्रांसफार्मर को ही ठीक-ठाक करके लगाया गया। लेकिन यह ट्रांसफार्मर भी कॉलोनी के बिजली के लोड को नहीं उठा पा रहा है। जिसके कारण सभी घरों में लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई है। लो वोल्टेज के चलते कुछ घरों में पानी के लिए लगाया गया बोर और मोटर जल गई है।
बिजली विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा करना वैसे भी पत्थर पर सिर पटकने जैसा है। इसलिए विभाग के लोग गंगानगर फेस-2 के रहवासियों को बिजली की समस्या से जल्द ही निजात दिलाने के लिए कुछ करेंगे इसकी उम्मीद नहीं के बराबर है। इसलिए इस मामले में अधिकारियों को संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।