बिल्हा क्षेत्र में मौजूद 83 झोलाछाप.…मरीजों को कुछ हुआ तो जवाबदारी किसकी…
(जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक बिल्हा में मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ चल रहा है यहां झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल बिल्हा ब्लॉक में ही 83 मेडिकल क्लीनिक अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं यह बात तो तय है कि इतनी बड़ी तादाद में फैले झोलाछाप है इसकी जानकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को भी है।
और नर्सिंग होम एक्ट के अधिकारी भी आंख मूंद कर बैठे है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शुभा गरेवाल ऐसे लोगों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करती हैं, क्योंकि समझदार को इशारा काफी होता है.
अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ताला लगाना पड़ जाएगा,और झोलाछाप चिकित्सकों की मेहरबानी से कई मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी।बीएमओ तो मोतियाबीन सर्वे में व्यस्त हैं.
इधर उनकी आँखों के सामने झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है. जिले मे नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी अनिल श्रीवास्तव आफिस मे बैठे बैठे कह रहे शिकायत मिलने पर कारवाई करेंगे अब वो झोलाछाप डाक्टर के हाथों किसी मरीज़ की मौत का इंतजार कर रहे हैं.
अगली ख़बर मे हम आपको बतायेंगे की बिल्हा बीएमओ जो कि जिले मे नेत्र विभाग की नोडल है उन्होंने कितने मोतियाबिन्द सर्वे के पश्चात इनके द्वारा कितना ऑपरेशन किए गए हैं और झोलाछाप डाक्टरों की लिस्ट सार्वजनिक करेंगे.