नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार….
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – चकरभाटा थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ललित केसरवानी, रजनी केसरवानी, अभिरूप मंडल और डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान ने नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी रुद्र कुमार कौशिक से 9 लाख रुपये ठग लिए।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये और FCI में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 6.5 लाख रुपये लिए थे।
इस मामले में पुलिस ने धारा 420, 34 IPC का अपराध कायम किया और एक आरोपी डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान को गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया। दो अन्य आरोपी ललित केसरवानी और रजनी केसरवानी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है, जबकि अभिरूप मंडल की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे, ASI जीवन जायसवाल, प्र आर निर्मल सिंह, अमर चंद्रा, महिला आर प्रियंका सिंह और आर सतपुरन जांगड़े का विशेष योगदान रहा।