उत्तरप्रदेश

90 साल के बुजुर्ग ने किया, 75 साल की वृद्धा से निकाह..!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – कहते हैं जीवनसाथी के बिना जिंदगी अधूरी होती है और अकेलेपन का अहसास इंसान का जीवन बेहद मुश्किल बना देता है फिर चाहे उम्र कुछ भी हो. एक खुशहाल जीवन के लिए एक साथी की जरूरत पड़ती ही है. इस बात को साबित कर दिखाया है उम्र के आखिरी पड़ाव पर जिंदगी गुजार रहे 90 साल के बुजुर्ग ने 75 वर्षीय महिला से ब्याह रचा कर. बुजुर्ग दूल्हा शफी अहमद को उनके निकाह की चर्चा इस क्षेत्र में है

Advertisement

यूपी के जनपद रामपुर के भोट थाना क्षेत्र ग्राम नरखेड़ी निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं. उनकी पत्नी का कई साल पहले देहांत हो चुका है. वह गांव में ही परचून की दुकान चलाकर उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपना वक्त काट रहे हैं. शादीशुदा पांचों बेटियों से अपने बुजुर्ग पिता की तन्हाई ना देखी गई और सभी ने मिलकर यह फैसला किया कि पिता का घर फिर से क्यों ना बसाया जाए. फिर बुजुर्ग की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी और उनका निकाह सबकी सहमति से एक 75 साल की महिला के साथ करा दिया गया. निकाह के बाद जहां दोनों दंपत्ति खुश हैं तो वही पूरा परिवार भी खुश है.
90 साल के दूल्हे शफी अहमद ने बताया क‍ि ये शादी हिफाजत के ल‍िए की है. बेटियां पांच हैं, सब की शादी कर दी है. सब अपने-अपने घर पर हैं, बेटियां और उनके बेटे, सब खुश हैं. अब उन्हें क्या पता चल रहा है क‍ि यहां क्या हो रहा है. हर बातों को देखने के बाद और अपने जीवन की परेशानी की वजह से शादी की है. दुल्हन अच्छी है. सरकार से ये चाहते हैं क‍ि थोड़ी बहुत सहायता हो जाये तो और ही बेहतर है.

Advertisement

75 साल की दुल्हन आयशा ने कहा क‍ि शादी की वजह ये थी कि मेरा इस उम्र में कोई मदद करने वाला न था. खाने-पीने और घूमने की परेशानी थी तो इसकी वजह से शादी कर ली. घर भी टूटा-फूटा है. नवासी भी है और बेटी भी है. सब खुश हैं और मैं भी खुश हूं. सही है, जैसा भी है अपनी जिंदगी का ठीक ही होगा अब..!

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button