खेत की मेढ़ पर घटिया सामग्री से हो रहा पुलिया निर्माण….
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – पूरा मामला जनपद पंचायत पेंड्रा के कोडगार ग्राम पंचायत का है जहां पर 14 – 15 वे वित्त की राशि का दुरुपयोग किये जाने का मामला सामने आया है जहां पर बैगा मोहल्ला से कनईबहरा जाने वाले पगडण्डी खेत मे 6 लाख रूपयों की लागत से पुलिया निर्माणकार्य कराया गया।
जिसमे नियम कानून गुणवत्ता सब कुछ ताक पर रखते खेत के मेढ़ में पुलिया के निर्माण कार्य करा दिया इतना ही नही इस पुलिया निर्माणकार्य में जो सामग्री गिट्टी क्रेशर मेटल उपयोग किया जाना था उसे उपयोग न करते हुए हेड ब्रॉकिंग बड़े बोल्डर का उपयोग करते हुए पुलिया निर्माण करा दिया गया वही दूसरा मामला पुलिया निर्माण कोडगार मुख्यमार्ग से डोंगरीपारा पहुच मार्ग का है।
यहां तो ग्राम पंचायत के द्वारा बिना बेस की मजबूती के ही पत्थरो के चट्टानों के ऊपर 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माणकार्य कराया जा रहा है हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलो में कोई भी तकनीकी सहायक मौके पर जाकर निर्माणकार्यो की जांच परख नही किया वही जब हमने मामले में ग्राम पंचायत कोडगार के सरपंच दिलराज सिंह पैकरा से बात की तो उन्होंने पुलिया निर्माणकार्य में हेड ब्रोकिंग पत्थरो का इस्तेमाल किये जाने की बात स्वीकार की पर जगह को लेकर पूर्व सरपंच के द्वारा जगह चयन की बात कही।
वही घटिया निर्माणकार्य और घटिया निर्माणकार्य सामग्री पुलिया निर्माणकार्य में उपयोग किये जाने और शासकीय राशि का दुरुपयोग किये जाने को लेकर स्थानीय लोगो मे भी जमकर नाराजगी है जो आने वाले दिनों में दोषी जवाबदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को कहा गया है, फिलहाल जवाबदार मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया।।।तो मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए सभी निर्माणकार्यो की टीम बनाकर जांच करवाने की बात कही है।