EXCLUSIVE : निगम में चल रहा तेल का खेल……
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – नगर निगम में तेल के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है. निगम की करीब 140 छोटी बड़ी गाड़ियों में महीने का एक करोड़ 40 लाख रूपए का तेल फूंका जा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि क्या निगम की एक गाड़ी प्रतिमाह एक लाख रूपए का तेल पी रही है. या फिर तेल के पीछे कोई बड़ा खेल चल रहा है.
बिलासपुर नगर निगम कि कुल 140 गाड़ियां हैं. जिसमें से करीब 15 गाड़ियां अधिकारियो की है. नगर निगम को चलाने में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट रहे हैं. यह कहते हैं कि नगर निगम के पास पैसा नहीं है. लेकिन इसके बावजूद 140 गाड़ियों के पीछे नगर निगम प्रतिमाह एक करोड़ 40 लाख रुपए पेट्रोल डीजल डलवाने के नाम पर खर्च कर रही है. इतनी बड़ी राशि सुनकर के आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे लेकिन यह सच है. जिस बिलासपुर नगर निगम की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तेल के नाम पर किस तरीके से खेल चल रहा, निगम की जो गाड़िया है, ना तो उसका सही ढंग से रखरखाव होता है ना ही यह कहीं से भी फिट है. चोक हो चुके इंजन और जर्जर हालत में नगर निगम की गाड़ियां तेल पी रही है.. नगर निगम की वाहन शाखा प्रभारी गोपाल ठाकुर का कहना है कि निगम की गाड़ियों को दौड़ाने में प्रतिमाह एक करोड़ चालीस लाख रूपए का खर्च आता है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि निगम की कई गाड़ियों का नंबर प्लेट भी गायब है, किस गाड़ी में कितना तेल भरवाया जा रहा है यह सिर्फ अधिकारी ही जान पाएंगे या फिर तेल में खेल करने वाले को ही इसकी जानकारी होगी, नंबर प्लेट को धुंधला करके या गायब करके गाड़ियों के नाम पर डीजल और पेट्रोल की पर्ची जारी हो रही है.
निगम में तेल के नाम पर हो रहे खेल का पर्दाफाश पहले भी हम कर चुके हैं. कागज़ी घोड़ा दौड़ाकार तेल के नाम पर जो पैसों का दुरुपयोग और बंदरबांट हो रहा है उसकी जांच होनी चाहिए. देखा जाए तो प्रति वाहन के पीछे औसतन एक लाख रूपए का तेल जल रहा है.