प्रदर्शनकारियो से एसडीएम ने की बातचीत, एक हफ्ते में कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त….
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी- जिला किसान कांग्रेस द्वारा लोरमी जिला सहकारी बैंक के सामने तीन दिनों से जारी धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया इस संबंध में कार्यवाही के लिये एसडीएम ने एक हफ्ते का समय मांगते हुये किसानों के सभी शिकायत पर कार्यवाही करने का आश्वान दिया है उल्लेखनीय है कि किसान कांग्रेस द्वारा 9 बिंदुओ पर एसडीएम को शिकायत किया गया था और शिकायत करते हुये मांग किया गया जिसमें ब्रांच मैनेजर हरीश वर्मा के तबादले की मांग प्रमुखता से की गयी है इसके अलावा मनोहर पुर समिति के अंतर्गत आने वाले किसानों का खाता लोरमी में ही यथावत रखने, जिन किसानों का धान विक्रय की राशि अभी तक अप्राप्त है की राशि तत्काल खाते में हस्तांतरित करने, ऋण जमा करने के बाद भी बैंक में कर्ज दिखाने की समस्या का निराकरण करने के अलावा कोचियां गिरी के मामले में पिछले दिनों की गयी कार्यवाही में ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुयी है इस प्रकरण में भी तत्काल कार्यवाही की मांग प्रमुखता से की गयी है। उपरोक्त सभी बिदुओ को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे एसडीएम द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद धरना समाप्त किया गया।
प्रदर्शनकारियो में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप, जिला कांग्रेस महामंत्री लखन कश्यप, ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी अध्यक्ष नरेश पाटले, डिंडौरी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मार्काे, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, जिला सचिव सोहन वर्मा, रामनिहोरा कश्यप, मध्यम पटेल, संतोष राज, प्रकाश दास, अलख जायसवाल, सतेश्वर जायसवाल, जाकिर हुसैन, सहित बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है।