देश

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक और FIR

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ज्ञानवापी मुद्दे पर अंग्रेजी चैनल पर एक बहस के दौरान कथित टिप्पणी को लेकर फंसती दिख रही हैं। शर्मा पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक और मामला दर्ज किया गया है। मामले में FIR 31 मई को पुणे के कोंढवा पुलिस स्टेशन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई।

बता दें कि शर्मा के खिलाफ पहले समान कानूनी प्रावधानों के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे। भारतीय सुन्नी मुसलमानों के सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की शिकायत के बाद मुंबई में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए, 153ए और 505बी के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने भी नुपुर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि शर्मा ने “पैगंबर और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत शब्दों का इस्तेमाल किया और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया” और उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि इससे पहले 27 मई को नुपुर ने आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर मौत और दुष्कर्म की धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा था कि एक “तथाकथित फैक्ट चैकर” ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर टीवी चैनल पर उनकी हालिया बहस का वीडियो एडिट कर वायरल किया है। शर्मा ने आरोप लगाया कि आल्ट न्यूज के एक मालिक ने उनके खिलाफ ट्रोल को प्रोत्साहित करने के लिए इस एडिटिड वीडियो को पोस्ट किया।

बता दें की एक वायरल वीडियों में दावा किया गया था कि भाजपा नेत्री नुपुर ने एक टीवी शो पर ज्ञानवापी ढांचे पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की। जिसके बाद उन्हें कई धमकियां भी मिली, हालांकि नुपुर ने कहा कि वह अपने खिलाफ सभी धमकियों का मुकाबला कर रही है और मामले में शिकायत दर्ज कराएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button