संजय राऊत ने केंद्र पर किया हमला: जम्मू कश्मीर में हालात 1990 जैसे…धारा 370 हटाने का जम्मू कश्मीर को कोई लाभ नहीं
(शशि कोन्हेर) : मुंबई – कश्मीर में हो रही हिंदुओं की हत्या को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में वही हालात पैदा हो गए हैं जो 1990 के दशक में थे। शिवसेना नेता ने कहा कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की बात की थी और उसी के तहत हिंदुत्व के नाम पर वोट हासिल किए थे। जिसका अब कश्मीर की जनता को कोई फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है।
संजय राउत ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने पर भी सवाल उठाए। राउत ने कहा कि धारा 370 हटाने के बावजूद लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है। सरकार को जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठाना चाहिए।
जम्मू कश्मीर में टार्गेट किलिंग लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 12 घंटे में आतंकियों ने दो लोगों की जान ले ली है। इस दोरान आतंकियों ने बडमाम के दो गैर कश्मीरियों को गोली मारी है। जिसमें बिहार के दिलखुश कुमार की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। इससे पहले आतंकियों ने गुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या की थी।