छत्तीसगढ़

अचानकमार टाइगर रिजर्व में सोन कुत्तों के झुंड का आतंक… एक चीतल को नोच नोच कर मार डाला..(देखे वीडियो)

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में सोनकुत्तों की प्रजाति पाई जाती है।सुनहरा रंग दिखने के कारण इन्हें सोन कुत्ता कहा जाता है। पिछले एक साल में टाइगर रिजर्व के जंगलों में सोन कुत्तों का आतंक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार जंगल मे भारी तादात में झुंड में सोनकुत्ते कई जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं।

एटीआर के छपरवा रेंज में 5 सोनकुत्तों ने नोच-नोच कर एक चीतल को मार डाला। झुंड बनाकर सोनकुत्तों द्वारा आए दिन जंगलों में चीतल का शिकार किया जा रहा है, जिसका वीडियो इस बार एटीआर के पैदल गार्ड ने बनाया है।

हालांकि इस घटना के बाद से वनांचल से लगे गांव में भी दहशत का माहौल है। इस मामले को लेकर एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने जारी वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब तीन दिन पहले छपरवा रेंज के जंगल में सोनकुत्तों के झुंड ने चीतल का शिकार किया है, जिसका वीडियो पैदल गार्ड ने बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button