छत्तीसगढ़

सभापति की मांग पर वनांचल ग्राम बिजराकछार में स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति, वनांचल के बैगाओ को मिल सकेगा स्वास्थ्य सुविधा

(तुषार अग्रवाल ) : लोरमी – लोरमी क्षेत्र के वनग्राम बिजराकछार में उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोला गया था लेकिन वहां के आसपास के ग्राम के बैगाओ को समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा था जिसके कारण बैगा आदिवासी को इलाज के दूर खुड़िया या फिर लोरमी ईलाज के लिए आना पड़ता था लाखों की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र से लोगो को सुविधाएं नही मिल पा रहा था।

समस्याओं को देखते सभापति कुलेश्वर साहू ने मुंगेली कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया कलेक्टर ने जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति किये।

गौरतलब है कि जनपद पंचायत लोरमी के स्वास्थ्य विभाग के सभापति कुलेश्वर साहू की मांग पर वनांचल क्षेत्र के ग्राम बिजराकछार में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है उल्लेखनीय है कि विकासखंड लोरमी के अंतर्गत वनांचल ग्राम बिजराकछार आसपास के 45 गांव का केंद्र है जो इस इलाके में एकमात्र उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है जहां आसपास के सैकड़ों बैगा आदिवासी  इलाज कराने पहुंचते हैं।

इसके अलावा गर्भवती महिलाएं भी इलाज के लिए उप स्वास्थ केंद्र पहुंचती है लेकिन वहां उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी व स्टाफ नहीं होने के कारण हफ्ते में  कभी कभी महीने में 4 से 5 दिन उप स्वास्थ्य केंद्र खुलते थे जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी उक्त समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य व सभापति कुलेश्वर साहू ने कलेक्टर को मांग पत्र देकर बिजराकछार में स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति करने की मांग किए थे ।

उक्त मांग पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दो स्वास्थ्य कर्मी लैब टेक्नीशियन पूनम राजपूत और आरएचओ प्रीतम राजपुत की नियुक्ति की गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति करने पर सभापति कुलेश्वर साहू ने इमुंगेली कलेक्टर गौरव सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिजराकछार में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति से आसपास के रहने वाले बैगा आदिवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा व बैगा आदिवासीयो को इलाज के दूर दूसरे अन्य जगह इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button