कोरोना का हॉटस्पॉट बनी, करण जौहर की बर्थडे पार्टी.. पार्टी में शामिल हुए 40-50 लोग हुए पॉजिटिव
(शशि कोन्हेर) : करण जौहर ने 25 मई को धूमधाम से अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई के यश राज स्टूडियोज में आलीशान पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी।
अब इस पार्टी की वजह से करण विवादों में फंसे हुए हैं. बॉलीवुड में एक के बाद एक एक्टर के कोविड संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी में शामिल हुए 40 से 50 लोगों को कोरोना हो गया है.
करण की पार्टी बनी कोरोना हॉटस्पॉट?
25 मई की रात को हुई करण जौहर की पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान संग कई सेलेब्स पहुंचे थे. पिछले कई दिनों में बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही है।
ऐसे में खबर ये भी आई कि करण की पार्टी में आने वाले 40-50 लोगों को कोविड हो गया है और यह पार्टी संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है. हालांकि अब इस पार्टी में शामिल हुए एक सूत्र ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.
इनसाइडर ने कहा- बकवास है ये बात
पार्टी में शामिल हुए एक इनसाइडर ने आजतक से बातचीत की और बताया, ‘करण जौहर इन दिनों कॉफी विद करण की शूटिंग कर रहे हैं और उसके लिए RTPCR टेस्ट जरूरी है. सेट्स पर सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो किया जा रहा है. शो में आने वाले मेहमानों के साथ भी ऐसा ही है।
करण की पार्टी में लगभग 50 मेहमानों के कोविड पॉजिटिव आने की खबर बकवास है. यह पार्टी लगभग 10 दिन पहले हुई थी और अब आदित्य ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात को बताया है.’
सूत्र ने आगे कहा, ‘जितने भी मेहमान और सेलिब्रिटी इस पार्टी में शामिल हुए थे, उन्होंने इसके बाद अपने काम को लेकर ट्रेवल किया है. लेकिन फिर भी जब सेलिब्रिटीज को कोरोना होने की बात सामने आती है तो करण जौहर का नाम जाने कहां से बीच में आ जाता है.’
आदित्य रॉय कपूर और कार्तिक आर्यन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात का ऐलान हाल ही में किया है. आदित्य, करण के बर्थडे बैश में शामिल हुए थे. वहीं कार्तिक इस पार्टी से नदारत रहे थे. कार्तिक आर्यन को IIFA 2022 में परफॉर्म करना था, जो वह नहीं कर पाए।