Uncategorized

कानपुर में पुलिस पर पकड़े गए 2 आरोपियों में से, एक को छुड़ा ले गई भीड़

(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की कानपुर में बीते शुक्रवार को मौजूदगी के दौरान उपद्रव तथा हिंसा के मामले में पुलिस पत्थरबाजी करने वालों पर शिकंजा कस रही है लेकिन इलाके तनाव शांत नहीं हो रहा है।

नई सड़क पर तीन जून को हुए बवाल में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस एक आरोपी को ही पकड़ पाई, जबकि दूसरे को भीड़ ने छुड़ा लिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया। हालांकि पुलिस ने पथराव जैसी घटना से इनकार किया है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। क्षेत्र में जबरदस्त तनाव है।

कानपुर में शुक्रवार (तीन जून) को हुए उपद्रव के बाद सामान्य हो रहे हालात सोमवार को फिर से गरमा गए। सीसीटीवी कैमरों और इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए वीडियो से चिन्हित हुए उपद्रवियों में दो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कंघी मोहाल पहुंची तो भीड़ आड़े आ गई।

पुलिस ने दो आरोपी पकड़ भी लिए पर भीड़ ने धावा बोल एक को छुड़ा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। लोगों ने मार्ग प्रकाश के लिए लगे बल्ब बंद कर दिए, ताकि पुलिस को मूवमेंट करने में दिक्कत पेश आए।

पुलिस को सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल निवासी मन्ना का बेटा आमिर भी उपद्रवियों में शामिल था। इस सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची।

नाजिर ढाल के पास पुलिस को आमिर और उसक साथी दिखाई पड़ा। पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ा, क्षेत्रीय लोग और महिलाओं ने विरोध में आ गए। देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई। भीड़ के दबाव में आमिर का दोस्त पुलिस की हिरासत में से भाग निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button