देश

सोने की खान के बाद बिहार में पेट्रोलियम भंडार मिलने के संकेत, ONGC को मिली खोज की मंजूरी

(शशि कोन्हेर) : बिहार के जमुई में एक तरफ देश की सबसे बड़ी सोने की खदान होने की बात सामने आई है, तो दूसरी तरफ बक्सर और समस्तीपुर में पेट्रोलियम के भंडार होने की संभावना जताई जा रही है. समस्तीपुर जिले के 308 किलोमीटर और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिले हैं. इसकी खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. भारत सरकार ने प्रस्ताव भेजा था.

इसकी जानकारी देते हुए भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत सरकार के उपक्रम तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) को समस्तीपुर के गंगा बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थों के खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति आज दे दी है. अनुमान है कि पेट्रोलियम का भंडार मिल सकता है. समस्तीपुर में 308 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में तेल की खोज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाना है.

बक्सर के डीएम के पास आया पत्र

ONGC ने बक्सर जिला प्रशासन को भी एक पत्र भेजा है. इससे बालू और बाढ़ की बहुतायत वाले प्रदेश के भूगर्भ में कीमती वस्तुओं के मिलने की संभावना बलवती होती जा रही है. बक्सर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस आशय का पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है कि गंगा के बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थ हो सकतें हैं.

जल्द ही सर्वे किया जाएगा

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का यह अनुमान है कि बक्सर 52.13 km  और समस्तीपुर में तेल के बड़े भंडार हो सकते हैं. ओएनजीसी बिहार के खान और भूतत्व विभाग से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन (अन्वेषण) के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. डीएम ने कहा कि बहुत जल्दी ही ओएनजीसी के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button