छत्तीसगढ़
किसानों की बल्ले-बल्ले.. केंद्र ने प्रति क्विंटल धान के समर्थन मूल्य में ₹100 बढ़ाए.. अब किसानों को प्रति क्विंटल धान पर मिलेगे, 2640 रुपए..अगले साल 2800 रुपए संभव
(शशि कोन्हेर) : केंद्र सरकार के द्वारा धान के समर्थन मूल्य में प्रति कुंटल ₹100 की बढ़ोतरी से छत्तीसगढ़ का किसान काफी खुश है।।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र के द्वारा प्रति कुंटल समर्थन मूल्य में ₹100 की बढ़ोतरी होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रोत्साहन राशि मिलाकर अब इस बार किसानों को प्रति कुंटल धान के 2640 रुपए मिलेंगे।
अपने ट्वीट में श्री भूपेश बघेल ने आगे लिखा है कि अगले साल तक संभावना है कि किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2800 रुपय मिलने लगे। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों की खुशी में सब की खुशी है।