बिलासपुर
प्रदेश में फिर बढता दिख रहा है कोविड-19 के संक्रमण का खतरा, बुधवार को 1 दिन में मिले 19 नए संक्रमित, बलौदा बाजार में एक मौत
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – अभी 5 दिन पहले ही प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से रविवार को एक ही दिन में मात्र 5 नए संक्रमित मरीज मिले थे। और इसके बाद धीरे-धीरे यह आंकड़ा प्रदेश में पैर पसारता दिख रहा है।
कल एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। बिलासपुर में कल बुधवार को 1 दिन में दो और रायपुर में कल ही 1 दिन में 7 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या में जिस तरह बढ़ती दर से बढ़ोतरी होती जा रही है उसे देखते हुए पूरे प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के खतरे को लेकर सावधानियां जरूरी हो गई है।
पूरे देश में भी कोरोना की दर खासकर मुंबई दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में पर्याप्त सतर्कता बरती जानी चाहिए।