तीसरी शादी के कारण चर्चित हुए पाकिस्तानी सांसद लियाकत का देहांत
(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को 49 साल की उम्र में कराची में निधन हो गया. वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे.
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. वह हाल ही में अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में आए थे. उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं.
नेशनल स्पीकर परवेज अशरफ ने सदन में उनकी मौत की पुष्टि की. इसके बाद संसद की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
सूत्रों का कहना है कि लियाकत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब हाउस स्टाफ ने कई बार उनका दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
उनके घर पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि आमिर लियाकत की बीती रात से ही तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें छाती में दर्द हो रहा था.
वहीं, लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी थी.
पुलिस के मुताबिक, लियाकत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना अस्पताल या सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद उनके शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा.