टी 20 मैच सीरीज के पहले ही मैच में भारत बुरी तरह हारा
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।
लेकिन गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी के चलते अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। उसने अभी तक सबसे बड़ा स्कोर चेस किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने विंडीज के खिलाफ 2007 में विंडीज के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
डेविड मिलर का कहर देखने को मिला, जिन्होंने महज 31 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 4 चाैके व 5 छक्के शामिल रहे। वहीं रस्सी वान डर डुसेन ने 48 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 7 चाैके व 5 छक्के शामिल रहे।
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बना दिए। रुतुराज गायकवाड़ को ईशान किशन के साथ ओपनिंर करने का माैका मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी की। किशन ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए।
तीसरे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने भी पंत के साथ मिलकर बड़े शाॅट खेले। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। इस दाैरान किशन ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि वह 11 चाैके व 3 छक्के लगाकर 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर 48 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हो गए।
रिषभ पंत ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें 2 चाैके व इतने ही छक्के रहे। वहीं अय्यर ने 27 गेंदों में 1 चाैके व 3 छ्क्के की मदद से 36 रन बना सके। अंत में हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला, जिन्होंने 12 गेंदों में 2 चाैके व 3 छक्के लगाकर नाबाद 31 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
दिनेश कार्तिक 2 गेंदों में 1 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में केशव महाराज की खूब धुनाई हुई, जिन्होंने 3 ओवर में 43 रन दे दिए। उनके नाम एक 1 विकेट भी रहा। वहीं एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल व प्रिटोरियस को 1-1 विकेट मिला।