देश

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने…भाजपा नेताओं की तुलना कुत्तों से की…मचा बवाल..!

(शशि कोन्हेर) कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया  ने भारतीय जनता पार्टी  के नेताओं की तुलना कुत्तों से कर विवाद खड़ा कर दिया है. सिद्धारमैया ने मैसूर में एक कार्यक्रम में कहा, “जब मैं व्यक्तिगत रूप से बात करता हूं, तो भाजपा के 25 लोग मुधोल (शिकारी) कुत्तों की तरह मेरे खिलाफ भौंकने लगते हैं. लेकिन जब वे भौंकते हैं, तो केवल मुझे बोलना पड़ता है, हमारी पार्टी का कोई और नहीं बोलता है.”

मुधोल हाउंड, जिसे कारवां हाउंड भी कहा जाता है, आमतौर पर कर्नाटक में ग्रामीणों द्वारा शिकार और गार्ड कुत्तों के रूप में उपयोग किया जाता है.

सिद्धारमैया ने कहा, “हमारे लोग बात नहीं करते और इसलिए हमने अपने कार्यालय से किताबें बांटी हैं.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में पाठ्यपुस्तकों के कथित ‘भगवाकरण’ के खिलाफ विधान सभा में कर्नाटक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया. जिसमें कहा गया कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार संशोधित पाठ्यपुस्तकों को वापस नहीं ले लेती.

सिद्धारमैया ने इससे पहले बेंगलुरु में कहा, “पाठ्यपुस्तक को रोहित चक्रतीर्थ (पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति के प्रमुख) द्वारा संशोधित किया गया है, जो एक रूढ़िवादी आरएसएस व्यक्ति है. मुझे उम्मीद है कि सरकार इसे संशोधित करने पर विचार करेगी, और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सड़कों पर उतरेंगे.”

लेखक रोहित चक्रतीर्थ की अध्यक्षता में 2020 में गठित कर्नाटक सरकार की पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति ने हाल ही में कक्षा 6 से 10 तक की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों और कक्षा 1 से 10 तक कन्नड़ भाषा की पाठ्यपुस्तकों को संशोधित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button