महाकाल ने दिया ऐसा बयान… पब्लिसिटी के लिए दी… सलमान खान को धमकी..!
(शशि कोन्हेर) : पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को मिली धमकी का केस काफी तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. मुंबई क्राइम ब्रांच एक्शन में है. बुधवार को पूरी टीम दिल्ली पहुंची थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई घंटों पूछताछ चली है. अब इस खबर पर जो नया अपडेट सामने आया है।
उसमें बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ही सलमान खान को धमकी देने के पीछे है. विक्रम बराड़ के कहने पर यह धमकी दी गई जो बिश्नोई का असोसिएट है. बराड़ इस समय कनाडा में है. इस पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.
विक्रम रहे मास्टरमाइंड
खबर है कि मुंबई में सलमान खान को धमकी देने के लिए तीन लोग मुंबई आए थे. वे वहां पर सौरभ महाकाल से मिले थे. महाकाल से मुंबई क्राइम ब्रांच ने करीब छह घंटे पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि गैंग ने पब्लिसिटी के लिए सलमान खान को धमकी दी थी।
महाकाल ने पूछताछ के दौरान सारी डिटेल्स दी हैं. पुलिस ने लेटर देने वाले शख्स की भी पहचान कर ली है. बता दें कि सलमान खान को मिली धमकी वाली चिट्ठी के पीछे मास्टर माइंड विक्रमजीत सिंह बराड़ हैं. विक्रमजीत सिंह बराड़ कभी राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का करीबी था, लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ गया।
सलमान खान को धमकी देने के पीछे विक्रम बराड़ का हाथ है. बराड़ हनुमानगढ़, राजस्थान का रहने वाला है. इस समय वह देश से बाहर है. दो दिन पहले सलमान खान से भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पूछताछ की थी।
सलमान ने कहा था कि मैं गोल्डी बरार को नहीं जानता. मैं लॉरेंस बिश्नोई को जानता हूं, वह भी पिछ कुछ सालों से चले आ रहे केस की बदौलत. जितना सभी जानते हैं, उतना ही मैं उनके बारे में जानता हूं।
बता दें कि एक धमकी भरे पत्र में लिखा था, ‘सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.’ मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल है. लगातार इसपर अपडेट सामने आ रहा है. पुलिस भी अब इस मामले में अलर्ट मोड में है और पूरे मामले में संजीदगी से जांच कर रही है।