बिलासपुर

कोरोना काल मे मरीजों से अवैध वसूली करने वाले स्काई हॉस्पिटल का एक और कारनामा, सहायक श्रमायुक्त से हुई शिकायत….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर :- कोरोना काल मे सुर्खियों मे आए स्काई हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ उन्ही के कर्मचारियों नें 6 महीने का सुरक्षा निधि और जनवरी माह का 15 दिन का वेतन नही देने का आरोप लगाया है. मामले मे संस्था मे काम करने वाले 50-60 कर्मचारियों नें सहायक श्रमायुक्त से स्काई हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही करने आग्रह किया है.

गौरतलब है की कोरोना के समय मरीजों से अवैध वसूली के मामले मे अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सीएमएचओ कार्यालय मे कई शिकायते हुई. जाँच मे मामला सही भी पाया गया.वही अवैध वसूली की राशि के बटवारे को लेकर हॉस्पिटल मे काम करने वाले डॉक्टर्स नें स्काई प्रबंधक को किडनैप कर लिया था.

डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल

कर्मचारियों से काम लेकर नही दिया वेतन :- 50 से 60 कर्मचारियों का आरोप है की स्काई हॉस्पिटल प्रबंधन के पास करीब 5 से 7 लाख रूपए सुरक्षा निधि और 15 दिनों के वेतन का बचा हुआ है. जो बार बार मांगने पर भी नही दिया जा रहा है. मामले मे सभी कर्मचारियों नें स्काई प्रबंधक के खिलाफ कारवाही की माँग सहायक श्रमायुक्त से की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button