देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय का सभी राज्यों की पुलिस को तैयार रहने के निर्देश..…

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों से तैयार और सावधान रहने को कहा गया है, क्योंकि हिंसा के दौरान उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। मंत्रालय ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हुए देश भर के कई शहरों में भारी उपद्रव को देखते हुए यह कदम उठाया है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस से लगातार सतर्क रहने के लिए कहा गया है क्योंकि हिंसा के दौरान उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों से हमने उचित दंगा गियर में रहने के लिए कहा है। देश में शांति व्यवस्था बाधित करने के लिए जानबूझकर प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ आवश्यकता होने पर अर्धसैनिक बल को भी किसी अवांछित स्थिति का मुकाबला करने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।’

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को भड़काऊ भाषण देने वाले तत्वों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य पुलिस से हिंसा और भड़काऊ भाषणों के लाइव वीडियो पोस्ट करने वालों की पहचान करने को कहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button