जांजगीर-चाम्पा

मालखरौदा के पिहरीद में बोर के गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने की, कोशिशें जारी… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे पल-पल की जानकारी सभी जिला कलेक्टरों से कहा कोई बोरवेल खुला ना हो

(शशि कोन्हेर) : जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र में स्थित पीड़ित गांव के बोर में फसे बच्चे को निकालने का प्रयास अभी भी सतत चल रहा है। इस कार्य में पूरी शासकीय मिशनरी, आईजी बिलासपुर श्री रतनलाल डांगी, कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला समेत अनेक अधिकारी मार्गदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी मिली है कि बोर में जहां राहुल फंसा है वहां तक जाने के लिए उसके बगल में जो गड्ढा किया जा रहा है उसमें पत्थरों की वजह से थोड़ी तकलीफ जरूर हो रही है। इसके बावजूद बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस पूरे बचाव कार्य को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला ना हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती है।

ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें साथ ही नियमित रूप से सभी जिलों में इसकी समीक्षा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button