Uncategorized

आखिर…बार-बार नीतीश को राष्ट्रपति बनाने की बात कौन और क्यों कह रहा है.?

(शशि कोन्हेर) : बिहार में इन दिनों सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. इसकी चर्चा उस वक्त और तेज हो गई, जब नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले श्रवण कुमार ने मीडिया को बयान दिया कि नीतीश कुमार योग्य हैं और उनके अंदर राष्ट्रपति बनने की सारी क्वालिटी मौजूद है।

अगर उन्हें मौका मिलेगा तो क्यों नहीं बनेंगे. इस बयान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था तब तक ललन सिंह ने इन सारी अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है. 

ललन सिंह का बयान


मुंगेर दौरे के दौरान ललन सिंह जब लखीसराय पहुंचे, तब पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो अटकलें चल रही हैं वो सरासर गलत है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं. और जो बातें चल रही है वो सही नहीं है।

नीतीश कुमार ना तो  राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है और ना ही राष्ट्रपति बनने जा रहे है. ज़ाहिर है JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बयान से उन तमाम कयासों का अंत करने की कोशिश की है. जो नीतीश कुमार को लेकर चल रहे थे.

नीतीश ने जाहिर की थी राज्यसभा जाने की इच्छा
आपको बता दें कि इससे पूर्व नीतीश कुमार ने खुद ही अपने चेंबर में औनपचारिक बातचीत में ये कहकर इस बात को हवा दे दी थी कि उनकी इच्छा राज्यसभा जाने की बची है. हालांकि बाद में उन्होंने इस बात का खुद ही खंडन किया।

उसके बाद भी उनके  राज्यसभा जाने और उपराष्ट्रपति बनने की चर्चा जोरों पर रही. ये कहा गया कि बिहार का नेतृत्व बीजेपी दूसरे हाथों में सौंपकर नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाना चाह रही है.

उसके बाद कुछ दिनों तक ये कयासबाजी का दौर खत्म हो गया था. एक बार फिर राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर नीतीश कुमार का नाम आगे आया है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार बिहार की सेवा करेंगे और वो बिहार छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button