परवेज़ मुशर्रफ़ की पाकिस्तान वापसी का रास्ता हुआ साफ़….?
(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को पाकिस्तान वापस लौटने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए.
जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ इन दिनों दुबई में रह रहे हैं और बीमार हैं. शुक्रवार को यह अफ़वाह उड़ गई थी कि उनकी मौत हो गई है लेकिन फिर उनके परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी तबीयत ख़राब है और वो पिछले तीन हफ़्ते से अस्पताल में हैं.
ख़्वाजा आसिफ़ नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (एन) के वरिष्ठ नेता हैं और 1999 में जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने इसी मुस्लिम लीग की सरकार का तख़्तापलट दिया था.
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है, “जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की ख़राब सेहत को देखते हुए उनको वतन वापस आने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. पहले की घटना का इस पर असर नहीं होना चाहिए. अल्लाह उनको सेहत दे और वो उम्र के इस हिस्से में इज़्ज़त के साथ अपना समय गुज़ार सकें.”