रेल रोको आंदोलन का असर….ट्रेन लेट होने से यात्री हलकान
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – हिमगीर रेलवे स्टेशन में रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने रेल रोको आंदोलन कर दिया। इसके चलते इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इससे यात्रियों का हाल बेहाल रहा और बार- बार इंक्वयारी या फिर स्टेशन मास्टर के पास जाकर ट्रेनों की जानकारी लेते रहे।
रेलवे ने कोयला परिवहन को लेकर पिछले दो माह से दो दर्जन से अधिक ट्रेनो को रद्द किया है,केवल लम्बी दूरी की ट्रेनें बस चल रही है,लोकल ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित है। जिसके चलते छोटे स्टेशनों में यात्रा करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से विभिन्न सेक्शनों में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते भी यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है। पिछले दो माह से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नही चल रही है,जिसके चलते यात्रियों मे खासी नाराजगी है।
रविवार को हिमगिर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के स्टापेज को लेकर वहां के नागरिकों ने रेल रोको आंदोलन कर दिया,जिसकी वजह से सुबह से हावड़ा,पूरी रूट से आने वाली सभी गाड़ियां प्रभावित हुई। आंदोलन के चलते ट्रेनो को अलग अलग स्टेशनों में घण्टो रोक दिया गया। इस वजह से यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार करते बेहाल नजर आए। यही नही सुबह की इतवारी टाटा पैसेंजर को दोपहर 12.55 पर बिलासपुर स्टेशन से रवाना किया गया। स्टेशन में कई घटे इस ट्रेनें को रोकने से सवार यात्री हलकान हुये।
हावड़ा- पोरबंदर एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट, मालदा टाउन एक्सप्रेस ढाई घंटे, आजाद हिंद एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, समरसता एक्सप्रेस पांच घंटे 30 मिनट, पुरी – वल्साड एक्सप्रेस तीन घंटा 30 मिनट और हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेसे दो घंटे, पुरी- ऋषिकेश नगरी तीन घंटे 30 मिनट विलंब से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।