ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर हिमगिर में रेल रोको आंदोलन….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रविवार को हिमगीर रेलवे स्टेशन में स्थानीय लोगों ने रेल रोको आंदोलन कर दिया। यह विरोध उस समय हुआ जब पुरी- वल्साड़ ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी। कई घण्टो के मशक्कत के बाद आरपीएफ ने आंदोलन को समाप्त कराया।
गोंदिया एक्सप्रेस को चलाने और टाटा- इतवारी पैसेंजर का ठहराव हिमगीर रेलवे स्टेशन में देने की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या मे नागरिकों ने स्टेशन में रेल रोको आंदोलन कर दिया। रविवार सुबह 8:10 बजे के करीब 40 से 50 की संख्या में स्थानीय लोग ट्रैक पर आकर खड़े हो गए। भीड़ को देखकर रेलवे सुरक्षा बल सतर्क हो गया और उन्हें समझाने का प्रयास किया । लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए ।
इधर आंदोलन की सूचना मिलते ही ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों में नियंत्रित किया गया। इसकी वजह से यात्री परेशान हुए। जिन स्टेशनों में यात्री ट्रेन का इंतजार कर थे , वहां भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे पहले इसी सेक्शन के बेलपहाड़ स्टेशन में आंदोलन हुआ था। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया की रद्द ट्रेने 25 जून से चलेगी और ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
रेल अधिकारियों और आरपीएफ के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। और नागरिकों ने अपना आंदोलन खत्म किया। दोपहर 12:25 बजे आंदोलन समाप्त होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरु हुआ।