(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण) द्वारा 13 जून को दोपहर 12 बजे ,नेहरू चौक में काली पट्टी लगाकर केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में मौन धरना दिया जाएगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रजातांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है ,और अपने विरोधियों के ऊपर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय संस्थाओ का दुरुपयोग कर रही है , सीबीआई ,ईडी ,आईटी का अपने विरोधियों को डराने के लिए ,अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ईडी के द्वारा लगातार मनी लॉन्ड्रिंग का केस फ़ाइल कर बेवजह परेशान किया जा रहा है।
ताकि कोई भी विरोधी राजनेता केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को ,विफलताओं को ,महंगाई को ,भ्रष्टाचार को ,आर्थिक मंदी को ,देश की संपत्ति के संदर्भ में न केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन करे और नही आलोचना कर सके ,अध्यक्ष द्वय ने कहा कि प्रेशर की राजनीति डेवेलोप करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर ईडी द्वारा राहुल गांधी जी को समन्स जारी कर 13 जून को ईडी आफिस बुलाया गया है , राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर गलत ढंग से फंसाने का प्रयास किया जा रहा है ,जिसका कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत विरोध करती रहेगी ।
मौन धरना में प्रदेश मे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री अरुण सिंघानिया, ग्रामीण जिला कांग्रेस के प्रभारी श्री चुन्नीलाल साहू जी सहित प्रदेश पदाधिकारी, अपैक्स बैंक अध्यक्ष,महापौर,संसदीय सचिव ,विधायक, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष ,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष ,मछुवा बोर्ड उपाध्यक्ष,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,योग आयोग सदस्य,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी,निर्वाचित जनप्रतिनिधि ,शहर/ज़िला कांग्रेस, सभी ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पार्षददल, एमआईसी सदस्य,एल्डर मेन,ज़िला पंचायत,जनपद पंचायत के सदस्यगण, सेवादल,युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सभी मोर्चा ,विभाग, अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी ,सहित सभी कांग्रेसजन सादर आमंत्रित है।