पूरी रात चलता रहा राहुल का रेस्क्यू अभियान… तड़के सुबह सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट.. सुबह होने वाली है… विश्वास कायम है…!
(शशि कोन्हेर) : जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा का पिहरीद गांव… बीते 2 दिनों की तरह सोमवार की रात को भी इस गांव में पूरा रात रतजगा होता रहा.. गांव वालों के साथ बोर में फंसे राहुल साहू के माता पिता परिजन और कैरेक्टर जीतेंद्र शुक्ला के साथ ही रेस्क्यू टीम के 300 से अधिक सदस्य अनथक लगे रहे।
रेस्क्यू टीम के सदस्यों की दूरी अब बोर में फंसे राहुल से मात्र एक डेढ़ मीटर की ही रह गई है। लेकिन रास्ते में चट्टानों के आने के कारण उसे मेनूवली तोड़ तोडकर राहुल तक पहुंचने की कोशिश तड़के सुबह तक जारी रही।
रेस्क्यू टीम के अधिकारियों कर्मचारियों की तरह ही पूरी रात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे रहे। तड़के सुबह उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया… सुबह होने वाली है.. विश्वास कायम है।
और बात सही भी है.. यही विश्वास और पूरे प्रदेश की दुआओं के भरोसे ही भरोसा है कि राहुल को सकुशल बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम जरुर सफल होगी।