ममता बनर्जी की बुलाई बैठक से पहले ही विपक्षी एकता की हवा निकली, न आम आदमी पार्टी शामिल हुई और न टीआरएस
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ अहम बैठक की। ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में हुई। ममता बनर्जी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक आम उम्मीदवार पर विचार करने के लिए विपक्ष की संयुक्त बैठक बुलाई।
इस दौरान विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में एक साझा उम्मीदवार को मैदान में उतारने का एलान किया है। विपक्ष की एकजुटता के लिहाज से बुलाई गई ममता बनर्जी की इस बैठक से पहले ही विपक्षी एका में दरार से लगने लगी।
तेलंगाना राष्ट्र समिति और उसके मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आम आदमी पार्टी में इस बैठक में शामिल न होकर इस से दूरी बनाए रखें वही वाममोर्चा ने भी आधे अधूरे मन से बैठक में अपनी मौजूदगी दी। इसके ठीक विपरीत टीएमसी प्रमुख ने कहा कि आज यहां कई पार्टियां थीं।
हमने तय किया है कि हम केवल एक आम सहमति वाले उम्मीदवार को चुनेंगे। हर कोई इस उम्मीदवार को हमारा समर्थन देगा। हम दूसरों से सलाह मशविरा करेंगे। यह एक अच्छी शुरुआत है। हम कई महीनों के बाद एक साथ बैठे और हम इसे फिर से करेंगे।
बता दें कि ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते 22 विपक्षी नेताओं और गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 15 जून को बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया था।
आज की इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे। कांग्रेस के नेताओं समेत इस बैठक में वाम दल भी शामिल रहे।