(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बोरवेल में फंसे राहुल साहू को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका अदा करने वाले भारतीय सेना के जवानों, जिला प्रशासन, बिलासपुर से ड्रील मशीन उपलब्ध कराने वाले कमल सोनी सहित इस अभियान में हर प्रकार का सहयोग देने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि जांजगीर चांपा जिले के मालखैरौदा ब्लाक के पिहरीद गांव के बोरवेल में फंसे राहुल को 105 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकालने में भारतीय सेना के जवानों ने जो साहस का परिचय देते हुए सबसे बड़े रेस्क्यू आपरेशन में सफलता मिली है।
हम उनके जज्बे को सलाम करते है। साथ ही राहुल ने जिस दिलेरी से हिम्मत जुटाई एवं जीवन के इस संघर्ष में हार नही मानी वह भी अपने आप में बड़ी बात है। श्री अग्रवाल ने राहुल के माता-पिता को भी बधाई दी और कहा कि जाको राखे सांइया मार सके न कोई।