शहर की बेटी ने पीईटी परीक्षा में किया टॉप…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – शहर की बेटी पलक ने पीईटी में प्रदेश भर में टॉप किया है.. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने बुधवार को इंजीनियरिंग टेस्ट पीईटी के परिणाम घोषित किए है.. जिसमें टॉप टेन सूची में शहर की पलक अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है.. 22 मई को दो पारियों में यह परीक्षाएं आयोजित की गई थी, इसमें 12490 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.. पलक ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वह आईआईटी मुंबई में पढ़ने के साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। पलक ने कहा, कि लगन और मेहनत से अपने रोल को अचीव करने कड़ी मेहनत करनी चाहिए जिससे सफलता निश्चित मिलती है।
पलक अग्रवाल हमेशा से मेधावी छात्र रही हैं जिन्होंने कक्षा दसवीं में सीबीएसई बोर्ड में 96% अंक अर्जित किए थे एवं कक्षा 11वीं और 12वीं में एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल में रहते हुए आई.आई.टी परीक्षा की तैयारी की। एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल में अब हिंदुस्तान की सबसे बड़ी एवं सफल कोचिंग संस्था एलन करियर इंस्टीट्यूट के द्वारा आई.आई.टी और नीट जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
पलक अग्रवाल का लक्ष्य अभी जेईई मेंस एवं उसके बाद जेईई एडवांस में सफल होना है जिससे वह अपना करियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में बना पाएं। उनकी इस तैयारी में बहुत बड़ी भूमिका एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं एलन करियर इंस्टीट्यूट बिलासपुर निभा रहा है।
एलन करियर इंस्टिट्यूट में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी अध्ययन कर सकते हैं । कक्षा सातवीं से दसवीं में स्कूल की पढ़ाई के अतिरिक्त विभिन्न ओलंपियाड्स की तैयारी कराई जाती है जिसमें आईजेएसओ, एनएसओ, एनटीएससी प्रमुख हैं । जिन बच्चों का सपना इंजीनियर एवं डॉक्टर बनने का है उनके लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं में आईआईटी और नीट की तैयारी एलन करियर इंस्टीट्यूट बिलासपुर में चल रही है । इन सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ है । अधिक जानकारी के लिए एलन करियर इंस्टीट्यूट बिलासपुर में संपर्क करें।