अमृत मिशन के संचालक को निगमायुक्त ने दिया नोटिस, कार्रवाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार को भी लिखा पत्र
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर :- अमृत मिशन की मियाद अब तक तीन बार बिना पेनल्टी के बढ़ाई गई है. समय अवधि के भीतर काम पूरा नहीं होने पर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने कंपनी के मालिक को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया है.
अमृत मिशन का काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण नगर निगम आयुक्त ने कंपनी के संचालक अजय अस्थाना को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया है. निगम कमिश्नर का कहना है कि अब तक बिना पेनल्टी के तीन बार मियाद बढ़ाई जा चुकी है.अब मियाद बढ़ाने के साथ ही कंपनी के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की कमी होने के कारण अमृत मिशन का काम धीमा हुआ है.
अमृत मिशन का काम इंडियन ह्यूम पाइप को दिया गया है. 301 करोड़ की इस परियोजना का काम भी सीवरेज के जैसे हो गया है. कंपनी को दिए गए नोटिस की जानकारी आयुक्त ने केंद्र और राज्य सरकार को भी प्रेसित की है.जिसमे कारवाही की अनुशंसा की गयी है।