बिलासपुर

दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ बिलासपुर में दिया कांग्रेस जनों ने धरना….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहरीय ब्लाक क्रमांक 01,02,03 और 04 में ब्लाक अध्यक्ष उपाध्यक्ष रकरेश शर्मा, अरविंद शुक्ल ,विनोद साहू और मोती ठारवानी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस की बर्बरता काविरोध कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवस्तब, महापौर राम शरण यादव,विधायक शैलेश पांडेय, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ,एमआईसी राजेश शुक्ला,ज़फ़र अली शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने चारों धरना स्थल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अनेक हथकंडे अपना रही है ,ईडी के माध्यम से विपक्ष के नेताओ पर भयादोहन कर रही है।


पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा का बुझने का समय आ गया है ,बिलासपुर कांग्रेस भवन में भी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की भाजपा 15 सीट में सिमट गई अब देश का नम्बर है।


महापौर राम शरण यादव ने कहा कि मोदी सरकार की कमीशन खोरी के कारण देश की सम्पत्तियां बेची जा रही है और भाजपा की सम्पत्ति लगभग 9 हजार करोड़ हो गई है ,इस पर ईडी कभी पूछताछ करने की हिम्मत नही करती । विधायक
शैलेश पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी जी की निर्भीकता और लगातार केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के कारण राहुल गांधीजी पर प्रेशर बनाने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है ,नरेंद्र मोदी सरकार देश मे भय और आतंक का माहौल बना रही है ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि उद्योगपति देश की पैसा गबन कर विदेश कैसे भाग जा रहे है जबकि नरेंद्र मोदी कहते है कि मैं ड्रोन से नजर रखता हूं ,मतलब साफ है सरकार की संलिप्तता है । ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि दिल्ली की पुलिस की कायरता और वहशीपन की इंतहा है ,कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में घुसकर लाठी चार्ज करना सांसद,विधायक,मंत्री ,महिलाओ पर अत्याचार करना घोर निंदनीय है।


राकेश शर्मा,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस पहले से कोर्ट में विचाराधीन है, बिना एफआईआर के ईडी राहुल गांधी जी से कैसे पूछताछ कर रही है ,इसका जवाब न तो ईडी के पास है और नही केंद्र सरकार के पास है ,नेशनल हेराल्ड अखबार की आज़ादी की लड़ाई में प्रमुख भूमिका है ,उनके यादों को संजोए रखने के लिए कांग्रेस ने उसे वित्तीय मदद की वह भी भाजपा को नागवार गुजर गई क्योकि भाजपा आज़ादी की कोई भी निशानी देश मे रखना नही चाहती और अपने आप को आज़ादी के मसीहा स्थापित करने का छद्म प्रयास है।


कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवस्तब, महापौर रामशरण यादव, शहर विधायक शैलेश पांडेय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,विष्णु यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रवक्ता अभय नारायण राय, नरेंद्र बोलर,ज़फ़र अली राकेश शर्मा, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी,रामशंकर बघेल, स्वर्णा शुक्ला,दुलारे,समीर अहमद,बद्री यादव,अनिल पांडेय,महेश दुबे,अनिल गुलहरे, मनीष श्रीवास्तव,सुभाष ठाकुर,सुबोध केसरी,चन्द्रहास केशरवानी,अखिलेश बाजपेयी,धर्मेश शर्मा, काशी रात्रे,राजेन्द्र वर्मा,भरत कश्यप,बंटी गुप्ता,श्याम लालचंदानी,लक्मी जांगड़े,सुहैल अहमद,भजन गांधी,रामचन्द्र क्षत्री,गणेश रजक,राजकुमार बंजारे,राजेश जैसवाल,विक्की आहूजा,ब्रजेश साहू,अनिल पांडेय अनिल शुक्ला,रिज़वान,भरत जुर्यनी,अब्दुल खालिद,आरिफ शेख,तौसिफ शेख,सुनील सिंह,शिल्पी तिवारी, कामत यादव,राजकुमार तिवारी,अजय पन्त,राकेश हंस,रत्न कश्यप,अजय काले,मनोज शर्मा,मोह हाफिज,बिल्लू मिश्रा,देवेंद्र मिश्रा,चित्रलेखा खांसकर,राज कुमार यादव,नवीन वर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,विनय अग्रवाल,रीता मजूमदार,रामचन्द धुरी,भागीरथी यादव,सूर्यमणि तिवारी,लक्ष्मी कांत,भूपेंद्र वर्मा,उमेश,प्रदीप पांडेय,सन्तोष गुप्ता,चितरंजन ठाकुर,महेंद्र नेताम पार्षद,पुष्पेंद्र मिश्रा,जयकिशन साहू ,बालचन्द साहू,अनिल यादव,भूपेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button