छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्वर्गीय संजय गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर: ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 23 जून को पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता स्व संजय गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की ।


हरीश तिवारी, ज़फ़र अली ,एसएल रात्रे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व संजय गांधी एक रचनात्मक विचार और दूरगामी सोच के  व्यक्ति थे ,किन्तु तत्कालिन विपक्ष ने  अपने निजी स्वार्थ और सत्तालोलुपता के कारण उनके दो मूलभूत योजनाओ का विरोध कर  , जनता में भ्रम फैलाया और देश का ही अहित किये ,स्व संजय गांधी ने पांच सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया , जिसमे वन संरक्षण, परिवार नियोजन, साक्षरता,दहेज,जातिवाद को लेकर विस्तृत कार्यक्रम बनाये गए ,इसी प्रकार आवागमन को सुगम सरल बनाने के लिए हर हाथ मे फोर व्हीलर हो इसके लिए  भी योजनाए बनाई गई पर विरोध के कारण बन्द हो गए ,आज  फ़ॉर व्हीलर गाड़ी  भी उन्ही की परिकल्पना की देन है ।


स्व संजय गांधी को आपातकाल के नाम से बदनाम किया गया ,जबकि विपक्ष अपनी मर्यादा भूलकर  देश को अस्थिर कर रहा था ।


संजय गांधी जी का 23 जून  1980 को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया और एक युवा जिससे देश को बहुत अपेक्षाएं थी कालकलवित हो गया।


चन्द्रशेखर मिश्रा,शिल्पी तिवारी, विनोद साहू, अरविंद शुक्ल, जावेद मेमन ,हेमंत दृघस्कर ,ने भी अपना विचार रखा।
कार्यक्रम में ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, विनोद शर्मा, राकेश शर्मा,विनोद साहू,चन्द्रशेखर मिश्रा,गोवेर्धन श्रीवस्तब,तहरिमा,भरत जुर्यनी,राजेश शर्मा,रेखा तांदी,परमेश्वरी कश्यप,हेमन्त दृघस्कर,अफ़रोज़ खान,दिनेश सूर्यवंशी,अतहर खान,राजकुमार यादव,राजकुमार बंजारे,अर्जुन सिंह,अरविंद शुक्ला,लक्ष्मी जांगड़े,संजय मिश्रा,एसएल रात्रे,ब्रजेश साहू,सावित्री सोनी,छोटू मोइत्रा,मनोज शर्मा,मनोज शुक्ला,वीरेंद्र सारथी,बद्री जयसवाल, सूर्यकांत साहू,शिल्पी तिवारी,अखिलेश बाजपेयी,दुर्गेश साहू,जावेद मेमन,मोहन लाल जायसवाल,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,सुदेश दुबे,रेहान रजा,त्रिवेणी भोई,अन्नपूर्णा,काशी रात्रे,करम गोरख,अयूब मोह ,उदय बिहारी सिंह,अजय पन्त,योगेश पिल्ले,कुत्तन मिश्रा,अमृत आनन्द,सन्तोष पीपलवा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button