बिलासपुर

अरपा नदी के उद्गम के संरक्षण और संवर्धन हेतु मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश…..


(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर:-अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव द्वारा अरपा नदी के उद्गम के संरक्षण और विकास हेतु एवं अरपा के सहायक नदी, नालों को पुनर्जीवित तथा संरक्षण हेतु विगत 18 वर्षों से अपने साथियों के साथ भीषण गर्मी मई, जून माह में अरपा नदी के उद्गम अमरपुर पेंड्रा से संगम मटियारी,मंगला पासीद तक जनजागरण अभियान के रूप में यात्रा कर जल,पेड़,खेत और नदी, तालाबों के संरक्षण और संवर्धन हेतु आम जनता को जागरूक करते आ रही है,वही समस्याओं को लेकर शासन,प्रशासन को समय समय पर पत्र व्यवहार भी किया जाता रहा है।इसी क्रम में अरपा बचाओ अभियान ने पूरे तथ्यों के साथ अरपा नदी के उद्गम स्थल अमरपुर,पेंड्रा का चिन्हांकन कर उसके संरक्षण और संवर्धन हेतु तथा वहाँ पर एक कुंड का निर्माण एवं सहायक नदियों के संरक्षण हो इस हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा कलेक्टर गौरेला,पेंड्रा,मरवाही को पिछले दिनों अरपा बचाओ अभियान के तहत ज्ञापन सौंपा गया था,जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कलेक्टर गौरेला,पेंड्रा,मरवाही को पत्र लिखकर अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन करने को कहा गया है। इस संबंध में कलेक्टर गौरेला,पेंड्रा,मरवाही द्वारा की जा रही कार्यवाही की कापी संयोजक अरपा बचाओ अभियान को भेजी गई।


विगत 18 वर्ष से लगातार अरपा बचाओ अभियान के सदस्यों द्वारा किए जा रहे जनजागरण अभियान में बिलासा कला मंच के पदाधिकारीगण जिनमे डा सोमनाथ यादव,महेश श्रीवास,राघवेंद्रधर दीवान,राजेंद्र मौर्य,डॉ सुधाकर बिबे, रामेश्वर गुप्ता, अजय शर्मा, देवानंद दुबे, अश्वनी पांडेय, सतीश पाण्डेय, ओम शंकर लिबर्टी, दिनेश्वर जाधव,अनूप श्रीवास, सतीश ठाकुर, नीरज यादव, प्रदीप कुमार, उमेंद्र यादव, रतन जैसवानी, शिव यादव,श्याम कार्तिक सहित बिलासा कला मंच के अन्य सदस्य शामिल होते रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button