पारिवारिक स्थिति ठीक नही होने के वजह से 2 सगी बहनों ने शुरू की गांजे की तस्करी…. हुई गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर): सूरजपुर – पारिवारिक स्थिति ठीक न होने की वजह से अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाली 2 सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार जिले भर में नशे के कारोबार को खत्म करने लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है
। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी (NCB) व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 पर ग्राम पंचायत महावीरपुर में पिलखा ढाबा के सामने बैग में गांजा लेकर बस से उतरीं 2 सगी बहनों को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के बागबहार सुकवासीपारा निवासी 27 वर्षीय अंजू पैकरा एवं 23 वर्षीय योगिता पैकरा पिता संतराम दोनों सगी बहनें हैं। सूरजपुर जिले के महावीरपुर स्थित ढाबे के सामने दोनों बैग लेकर बस से उतरी थीं। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जयनगर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
जब महिला आरक्षकों से तलाशी कराई गई तब दोनों बहनों के बैग से 5-5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस को दोनों बहनों ने पूछताछ में बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से उन लोगों द्वारा उक्त अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
पूर्व में भी दोनों बहनों द्वारा 2-3 बार सूरजपुर जिले में आकर गांजे की सप्लाई की जा चुकी है। मामले में पुलिस ने गांजा तस्कर दोनों बहनों के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय पेश कर दिया है। जब्त किए गए 10 किलो गांजे की कीमत 2 लाख रुपए आंकी जा रही है।