ट्रेन से कटकर मादा तेंदुए की मौत…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर/कोटा – बिलासपुर- अचानकमार टाइगर रिजर्व से लगे खोंगसरा सर्कल बेलगहना रेंज के जंगल मे रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर शुक्रवार देर रात एक मादा तेंदुए की मौत हो गई। कोटा रेंज के एसडीओ ललित दुबे ने बताया कि शनिवार सुबह जब वन विभाग की टीम गस्त में निकली थी तब ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी उन्हें दी। जिसके बाद मौके पर रेलवे की टीम पहुँची और तेंदुए को रेल ट्रेक से हटाया।
घटना ग्राम तुलुफ् के पास की है,जिससे वन विकास निगम का जंगल लगा हुआ है। यही से अचानकमार टाइगर रिजर्व का कोर जोन शुरू हो जाता है। वन विभाग से मृत मादा तेंदुए का पोस्टमार्टम के लिए 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँची है। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार करेगी।
सूत्रों की माने तो वन विभाग के अधिकारी कई मर्तबा बेलगहना, खोगसरा समेत इस रूट के स्टेशन मास्टरों को कोर जोन में ट्रेनो की रफ्तार कम करने के लिए आवेदन भी दे चुके है पर रेलवे के अधिकारियों को बेजुबान जानवरों की कोई परवाह ही नही है। हालही में इसी रूट पर एक चीतल की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई थी,जिसके बाद भी रेलवे के जिम्मेदारो के कानों में जु तक नही रेंगी। फ़िलहाल वन विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।