छत्तीसगढ़

हसदेव बचाओ और पर्यावरण संरक्षण के लिए, पाली के 4 युवक पुरी तक सायकिल यात्रा पर रवाना…..

(कमल वैष्णव) : कोरबा/पाली – कोरबा जिले के पाली नगर पंचायत के चार जांबाज़ युवा पर्यावरण संरक्षण और हसदेव बचाव के उद्देश्य को लेकर पाली से जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की यात्रा पर आज प्रातः सायकिल से रवाना हो गए हैं।


नगर पंचायत पाली के चार युवा- प्रियांशु देवांगन , शिव नारायण प्रजापति, प्रकाश कुमार श्याम, रानु राज ने अपने इस यात्रा के विषय में इस प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है और यदि हम इस उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में सफल हुए तो यात्रा सार्थक साबित हो जाएगी।

पाली से 611 किलोमीटर की साईकिल यात्रा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के विभिन्न शहरों से होकर गुजरते हुए जगन्नाथपुरी पहुंचेगी। इस स्वदेश अपूर्ण साईकिल यात्रा को लेकर युवाओं के जज्बे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र सहित पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा की सफलता की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button