देश

शोपियां में रात से जारी है मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा

(शशि कोन्हेर) : दक्षिण कश्मीर के शीरमाल शोपियां में शनिवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब सुरक्षाबलों के एक गश्तीदल पर आतंकियों ने हमला किया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था।

सुरक्षाबलों ने तीन के करीब आतंकियों की घेराबंदी की है। फिलहाल आज सुबह भी मुठभेड़ जारी है। श्रीनगर जोन पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मुठभेड़ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

गत शनिवार रात करीब पौने आठ बजे सुरक्षाबलों का एक गश्तीदल नियमित गश्त पर शीरमाल इलाके से गुजर रहा था। गश्तीदल जैसे ही गांव में दाखिल हुआ, एक जगह छिपे बैठे आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया।

आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबल किसी तरह से बच गए और उन्होंने उसी समय अपनी पोजीशन ले जवाबी फायर किया। इसके साथ ही दोनों तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई। जवानों ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब देते हुए उनकी घेराबंदी शुरु कर दी।

करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। इसके बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग बंद होने पर जवानों ने भी जवाबी फायर रोक दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी जारी रखी गई है ताकि आतंकी भागने न पाएं। चूंकि रात का समय होने के कारण आतंकी भाग न निकलें इसके लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button